Contact us for proposal
आशीर्वचन

श्री रवि भूषण पाठक जी
असिस्टेंट प्रोफेसर, एन.एम.एस.एन. दास, (पी.जी.) कॉलेज, बदायूँ (उ.प्र.)
युवा लेखक सतेन्द्र ने हिन्दी गद्य के प्रति अपना राग प्रदर्शित किया है, निःसंदेह यह अभिरुचि रोचक है। मेरी शुभकामना है कि सतेन्द्र जी न केवल विषय, उप-विषय बल्कि घटना, मनोविज्ञान और चरित्र चित्रण के हर एक पहलू को अभूतपूर्व विदग्धता से प्रदर्शित करेंगे। इनकी हर एक रचना अपने पाठकों का स्नेह प्राप्त कर सके इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ…

श्री संजय कुमार पाठक जी
संजय कुमार पाठक, सेवानिवृत अध्यापक, मनकापुर-कौर, बदायूँ
प्रिय शिष्य सतेन्द्र की पुस्तक पंचायत सहायक- गाँव का अफ़सर, ज़ेब का फकीर, हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि है। लेखक को अनन्त शुभकामनायें, आगे का पथ प्रशस्त एवं मंगलमय हो।

डॉ राम बहादुर ‘व्यथित’
वरिष्ठ कवि, कथाकार व समीक्षक, विजय वाटिका, कोठी नं. 3, सिविल लाइन्स, बदायूँ
पंचायत सहायक- गाँव का अफ़सर, ज़ेब का फकीर, सतेन्द्र जी का प्रथम उपन्यास है। प्रथम कृति होते हुए भी इस उपन्यास में सतेन्द्र जी ने नायक के अन्तर्मन में छटपटा रही वेदना, हृदय में चल रहे अन्तर्द्वन्द्व और एक विवश, लाचार, सत्यनिष्ठ और भ्रष्टाचारियों के चक्रव्यूह में फँसे पंचायत सहायक का किरदार बड़ी कुशलता से चित्रित किया है।