हिंदी दिवस पर होगा ‘पंचायत सहायक: गाँव का अफसर, जेब का फ़कीर’ पुस्तक का विमोचन

ख़बर पंचायत सहायक

न्यूज़: पंचायत सहायक मीडिया प्रभारी बदायूँ

दिनांक: 29 अगस्त 2025

बदायूँ। पंचायत सहायकों के जीवन पर आधारित भारत की पहली पुस्तक “पंचायत सहायक: गाँव का अफसर, जेब का फ़कीर” के लेखक पंचायत सहायक सतेन्द्र ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष (जगत) श्री मुजम्मिल अंसारी तथा सह-कोषाध्यक्ष श्री राम खिलौना से भेंट की। इस दौरान पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

लेखक सतेन्द्र, जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र प्रजापति, श्री मुजम्मिल अंसारी व श्री राम खिलौना जी

जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र प्रजापति के परामर्श उपरांत यह निर्णय लिया गया कि पुस्तक का विमोचन हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2025 को बदायूँ जनपद में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी पंचायत सहायकों को आमंत्रित किया गया है। विशेष बात यह है कि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी पंचायत सहायकों को पुस्तक निःशुल्क वितरित की जाएगी।

लेखक सतेन्द्र ने बताया कि इस पुस्तक का विचार उन्हें दो वर्ष पूर्व आया था। तमाम कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने पंचायत सहायकों के संघर्ष और वास्तविक जीवन पर आधारित इस कृति को पूरा किया। कई संपादकों व प्रकाशकों से विमर्श और प्रिंटिंग प्रेस की चुनौतियों के बाद अंततः यह पुस्तक प्रकाशित होकर आप पाठकों तक पहुँचने को तैयार है।

सतेन्द्र का कहना है कि यह उनकी पहली पुस्तक है और भविष्य में वे इसी तरह समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी रचनाएँ आप पाठकों के सामने लाते रहेंगे।

कार्यक्रम की तिथि व स्थान तय होने के बाद जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र प्रजापति जी ने जनपद के सभी पंचायत सहायकों से अपील की है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम में शामिल हों और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।

आशीर्वचन

Tags: